झारखण्ड के प्रमुख जनजातीय शिल्प

झारखण्ड के प्रमुख जनजातीय शिल्प

bamboonew

झारखण्ड की लोककलाएँ एवं शिल्प भी अपनी सरलता एवं सहजता के कारण सहज  ही मन मोह लेते है। झारखंड में लोककला एवं शिल्प की एक लम्बी परंपरा एवं इतिहास है। जहाँ तक मानव इतिहास के संदर्भ में कला शिल्प के जनम  का प्रश्न  है, प्रस्तर युग  में तो कला का जन्य अवश्य ही हो चुका था, जिसके प्रमाण इस्को, हजारीबाग की गुफाओं के शैलचित्रों में तथा इस क्षेत्र के सर्वक्षण उत्खनन में प्राप्त कला सामग्रियों से मिलते है। यही परंपराएँ इतिहास की पेचीदा गलियों से होती हुई आज तक विभिन्न कला शैलियों एवं शिल्पों के रूप में जनजाति समाज में विद्यमान हैं ।

Art & Culture © 2018. All right reserved.

Total Visitor: